RBSE Class 12 Georaphy Model Paper 2024-25
Class 12 Georaphy Model Paper 2024-25 | RBSE Class 12 Georaphy
Education Tech Adda Group
Pre Board Exam
Time – 02:15 Hrs Subject – Geography M.M. – 56
बहुचयनात्मक प्रश्न[8]
1. अपरंपरागत ऊर्जा स्रोत है–
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) प्राकृतिक गैस
(D) सौर ऊर्जा
2. भारत के सड़क जल का विश्व में स्थान है—
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
3. चमड़ा, लुगड़ी, कागज, वस्त्र, रसायन उद्योग प्रमुखत किस प्रदूषण के कारक है?
(A) जल
(B) वायु
(C) ध्वनि
(D) भू
4. किन दशकों को भारत में जनसंख्या विस्फोट की अवधि के रूप में जाना जाता है?
(A) 1901 से 1921 तक
(B) 1921 से 1951 तक
(C) 1951 से 1981 तक
(D) 1981 से 2001 तक
Q.5 भारत में शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित नगर है—
(A) चेन्नई
(B) सतना
(C) पुष्कर
(D) रुड़की
Q.6 दक्षिण व मध्य भारत के अर्ध शुष्क क्षेत्र की प्रमुख खाद्यफसल कौनसी है?
(A) बाजरा
(B) ज्वार
(C) गेहूं
(D) मक्का
Q.7 औद्योगिक सेक्टर में भौमजल का कितने प्रतिशत भाग उपयोग किया जाता है?
(A) 89%
(B) 92%
(C) 2%
(D) 5%
Q.8 ब्रटलैंड रिपोर्ट कब प्रकाशित की गई थी?
(A) 1987
(B) 1972
(C) 1968
(D) 1960
रिक्त स्थान की पूर्ति करे - [5]
Q.9 सुस्थिर शोर के स्तर को____ के संदर्भ में ध्वनि स्तर के द्वारा मापा जाता है।
Q.10 वर्तमान में भारत में किशोर अथार्थ 10–19 आयुवर्ग का अंश_____प्रतिशत है।
Q.11 नदियों के प्रदूषकों का संकेंद्रण______के मौसम में अधिक होता है।
Q 12 लोह अयस्क के प्रगलन के लिए____ एक महत्वपूर्ण कच्चा माल है।
Q.13 साझा संपत्ति संसाधन को प्राकृतिक_____ संसाधन भी कहा जाता है।
अतिलघुत्तरात्मक प्रश्न [7]
Q.14 i) भारत में किस सामाजिक अभियान द्वारा जेंडर के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है?
ii) सेलम, जगदीशपुर ,हुगली और भिलाई किस प्रकार के नगर है?
iii) भारत में किस प्रकार की कपास का उत्पादन किया जाता है?
iv) गेल द्वारा निर्मित पहली 1700 किलोमीटर लंबी क्रॉस कंट्री पाइपलाइन कौनसी है?
v) चेन्नई पतन विशाल पोतो के लिए अनुकूल क्यों नहीं है?
vi) वायु को प्रदूषित करने वाली किन्हीं चार विषैली गैसों के नाम बताइए।
vii) इंदिरा गांधी नहर कहां से निकलती है?
लघुत्तरात्मक प्रश्न[15]
Q.15 भारत के किन क्षेत्रों में ग्रामीण नगरीय प्रवास सुस्पष्ट पाया जाता है? भारत में नगरीय जनसंख्या का बढ़ना क्या इंकित करता है?
Q.16 भारत में गुच्छित बस्तियों के कोई दो उदाहरण दीजिए।
Q.17 पंजाब और हरियाणा में 100 सेंटीमीटर से कम वार्षिक वर्षा होते हुए भी चावल एक मुख्य फसल क्यों है?
Q.18 भौमजल संसाधन के अत्यधिक उपयोग के कोई तीन दुष्परिणाम लिखिए।
Q.19 खनिजों की प्रमुख विशेषताएं बताइए।
Q.20 भरमौर जनजाति विकास परियोजना के प्रमुख उद्देश्य बताइए।
Q.21 "कड़ल" क्या है?लिखिए।
Q.22 बेवानंद झील के मुहाने पर स्थित बंदरगाह की विशेषताएं बताइए।
Q.23 यदि आपको नगरीय विकास मंत्री बनाया जाए तो नगरों की पर्यावरण संबंधी समस्याओं को कैसे दूर करेंगे।
Q.24 भारतमाला योजना के प्रमुख लक्षण बताइए।
दीर्घउतरात्मक प्रश्न [9]
Q.25 अर्धगुच्छित बस्ती किसे कहते हैं? इनकी विशेषताएं लिखिए।
अथवा
उद्योगों से निकलने वाले कौन-कौन से अपशिष्ट पदार्थ जल प्रदूषण को बढ़ाते हैं?
Q.26 चाय के बागान पहाड़ी ढालों पर ही लगाए जाने के क्या कारण है?
अथवा
बॉक्साइट उत्पादक क्षेत्र का विवरण दीजिए।
Q.27 जल संभर विकास से संबंधित किन्हीं तीन परियोजनाओं के बारे में लिखिए।
अथवा
मुंबई को एक "अनूठा बंदरगाह" क्यों कहा गया है।
निबंधात्मक प्रश्न[12]
Q.28 संचार से क्या आशय है? जनसंचार तंत्र के साधनों का वर्णन कीजिए।
अथवा
इंदिरा गांधी नहर कमान क्षेत्र में सतत पोषणीय विकास को बढ़ावा देने के लिए उपाय लिखिए।
Q.29 भारत में जनसंख्या वृद्धि की क्षेत्रीय भिन्नताओं के विषय में लिखिए।
अथवा
खनिज किसे कहते हैं ?खनिजों के वर्गीकरण को चित्र द्वारा प्रदर्शित कीजिए।
Q.30 दिए गए भारत के रेखा मानचित्र में निम्नलिखित क्षेत्रों को अंकित कीजिए–
i) बरौनी ii) दुर्ग
iii) कोयली iv) नोआमंडी
v) न्यू मंगलौर पतन
vi) जबलपुर
vii) विशाखापट्टनम पतन
viii) बोनाई
-------------- Best Of Luck ---------------
Leave Message