Trending News

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर मॉडल पेपर 2025 class 12 Geography

RBSE 12th Exam Notes for All Subjects Pdf

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर मॉडल पेपर 2025 class 12 Geography
04 Feb
Telegram Group Join Now

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, राजस्थान (Edu Tech Adda)

               Pre-Board Modal Paper Exam 2025

CLASS – XII     Sub :- Geo.                 M- 80

 खंड—अ [9]

 Q.1 वस्तुनिष्ठ प्रश्न -

i) खरीफ की फसल है—

A) चना

B) सरसों

C) गेहूं             

D) चावल

(ii) वह भूमि जिस पर फसल उगाई एवं काटी जाती है कहलाती है–

A) निवल बोया गया क्षेत्र

B) कृषि योग्य व्यर्थ भूमि

C) पुरातन परती भूमि  

D) वर्तमान परती भूमि

(iii) भारतीय राष्ट्रीय जल नीति कब लागू की गई?

A) 2004                                                                                          

B) 2002                                                                                                          

C) 2001                                                                                          

D) 2000

(iv)भारत की बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएं हैं—

A) दामोदर घाटी परियोजना

B) इंदिरा गांधी नहर परियोजना

C) नागार्जुन सागर परियोजना

D) उपयुक्त सभी

(v) भारत में तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग की स्थापना कब हुई थी—   

A) 1856

B) 1892

C) 1956

D) 1972

(vi) भारत में भूतापीय ऊर्जा संयंत्र कहां अधिकृत किया गया है—

A) मनीकरण हिमाचल प्रदेश

B) लद्दाख

C) ओखला, दिल्ली       

D) तारापुर, महाराष्ट्र

(vii) निम्न में से कौनसा असम का तेल उत्पादक क्षेत्र नहीं है

A) डिगबोई

B) अंकलेश्वर  

C) शिवसागर 

D) मोरान

(viii) देश का सबसे लंबा राष्ट्रीय महामार्ग संख्या 7 निम्न में से जोड़ता है—

A) दिल्ली को मुंबई से

B) जयपुर को कोलकाता

C) वाराणसी को कन्याकुमारी से

D) चेन्नई को हैदराबाद से

(ix) निम्न में से कौनसा रुस का सबसे महत्वपूर्ण जलमार्ग –

A) वोल्गा जलमार्ग

B) मिसिसिपी जलमार्ग

C) राइन जलमार्ग          

D) डेन्यूब जलमार्ग

(x) भारत द्वारा आर्यभट्ट का प्रक्षेपण किया गया—

A) 19 अप्रैल 1979

B) 19 अप्रैल 1984

C) 19 अप्रैल 1987

D) 23 अप्रैल 1988

(xi) निम्न में से कौनसी संस्था द्वार से द्वार सेवा प्रदान करती है?

A) फुटकर व्यापार

B) थोक व्यापार

C) श्रृंखला भंडार           

D) विभागीय भंडार

(xii) अनुसंधान और विकास आधारित क्रियाकलाप को शामिल किया जाता है?

A) द्वितीयक क्षेत्र

B) तृतीयक क्षेत्र

C) चतुर्थक क्षेत्र

D) पंचमक क्षेत्र

(xiii) कृत्रिम रेशों का उद्योग जिस प्रकार का उद्योग है, वह है—

A) जीव आधारित         

B) रासायन आधारित

C) खनिज आधारित

D) कृषि आधारित

(xiv) निम्न में से कौनसी क्रिया द्वितीय क्षेत्र में शामिल नहीं है —

A) डेयरी उद्योग

B) विनिर्माण उद्योग

C) कुटीर उद्योग            

D) पशुचारण

(xv) विनिर्माण उद्योग को किस क्षेत्र में सम्मिलित किया जाता है?

A) प्राथमिक क्षेत्र           

B) द्वितीयक क्षेत्र

C) तृतीयक क्षेत्र             

D) चतुर्थक क्षेत्र

(xvi) सिंगापुर एशिया के लिए जिस प्रकार का पतन है वह है—

A) बाह्य पतन 

B) पैकेट पतन

C) अंतर्देशीय पतन

D) आंत्रपो पतन

(xvii) "जनरल एग्रीमेंट ओंन ट्रेड एंड टैरिफ" का गठन किस वर्ष किया गया?

A) 1942

B) 1948

C) 1956

D) 1958

(xviii) कोलकाता किस नदी पर स्थित है?

A) गंगा नदी पर

B) हुगली नदी पर

C) यमुना नदी पर          

D) नर्मदा नदी पर

 

 Q.2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :– [5]

(i) लोह अयस्क के प्रग्लन के लिए..................एक महत्वपूर्ण कच्चा माल है।

(ii) पनामा नहर पूर्व में.............. महासागर को पश्चिम में.................. महासागर से जोड़ती है।

(iii) आदिम समाज में व्यापार का आरंभिक स्वरूप.................... व्यवस्था था।

(iv) पंचम क्रियाकलापों से संबंधित व्यवसाय में जुड़े लोगों को.................... कहा जाता है।

(v) .....................उद्योगों की स्थापना व कार्य शक्ति को नियंत्रित करती है।

(vi) आद्रता के प्रमुख उपलब्ध स्रोत के आधार पर कृषि को सिंचित व ...................... में वर्गीकृत किया जा सकता है।

(vii) भारत के ......................राज्य में घरों में जल संग्रहण संरचना को बनाना आवश्यक किया गया है।

(viii) ..................भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है।

(ix) गेहूं की कृषि के लिए................ वार्षिक वर्षा की आवश्यकता होती है।

(x) विश्व में वायु परिवहन का विकास.......................के बाद हुआ।

Q.3 अतिलघुत्तरात्मक प्रश्न :- [9]

   (i) विनिर्माण उद्योग की सबसे छोटी इकाई का नाम बताइए।

   (ii) ग्रामीण विपणन केंद्र किसका पोषण करते हैं?

   (iii) न्यूजीलैंड में पाइप लाइनों का उपयोग किस कार्य के लिए किया जाता है?

   (iv) वर्तमान में विश्व का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश कौनसा है?

   (v) आर्द्र भूमि कृषि में कौनसी फसले उगाई जाती है?

   (vi) पश्चिमी राजस्थान के सूखाग्रस्त रहने का मुख्य कारण क्या है?

   (vii) खनिजों के वर्गीकरण का मुख्य आधार क्या है

   (viii) राइन जलमार्ग पर स्थित किन्हीं दो पतनो के नाम लिखिए।

  (ix) परिवहन के सभी रूपों को क्या कहा जाता है?

                    खंड —ब 

            *लघुतरात्मक [12]

Q.4 जाल तंत्र, नोड व योजक में अंतर स्पष्ट कीजिए।

Q.5 जैव ऊर्जा के बारे में संक्षेप में व्याख्या कीजिए।

Q.6 सांझा संपत्ति संसाधनों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।

Q.7 उत्तमाशा अंतरीप समुद्री मार्ग के बारे में बताइए।

Q.8 प्रौद्योगिकी ध्रुव से क्या अभिप्राय है? स्पष्ट कीजिए।

Q.9 यदि आपको मुंबई से न्यूयॉर्क की समुद्र यात्रा करनी हो तो किस समुद्री जल मार्ग का चयन करेंगे और क्यों?

Q.10 दास व्यापार के विषय में आप क्या जानते हैं ?स्पष्ट कीजिए।

Q.11 भारत में जल से संबंधित प्रमुख समस्याओं को स्पष्ट कीजिए।

             खंड –स 

         *दीर्घउत्तरात्मक प्रश्न [9]

Q.12 विश्व में स्थल परिवहन के विकास पर एक लेख लिखिए।

                    अथवा

इंटरनेट के लाभ एवं उपयोगिता बताइए।

Q.13 स्वामित्व के आधार पर उद्योगों के प्रकार बताइए।

                  अथवा

कच्चे माल पर आधारित किन्हीं तीन उद्योगों का वर्णन कीजिए।

Q.14 भारत के मैग्नीज उत्पादक क्षेत्र का वर्णन कीजिए।

                    अथवा

खनिज संसाधनों के संरक्षण के विषय में लिखिए।

                   खंड –द 

             *निबंधात्मक प्रश्न [12]

Q.15 भारत की प्रमुख रेशेदार फसलों कपास तथा जूट का वर्णन कीजिए।

                    अथवा

भारत में उत्पादित प्रमुख तिलहन फसलों का वर्णन कीजिए।

Q.16 ऊर्जा के किन्हीं चार नवीकरण योग्य स्रोतों को विस्तार से समझाइए।

                   अथवा

पर्यटन से क्या आशय है?पर्यटन की प्रमुख विशेषताओं तथा पर्यटन आकर्षण तथा इससे प्रभावित करने वाले कारकों का वर्णन कीजिए।

Q.17 दिए गए विश्व के रेखाचित्र में निम्नलिखित क्षेत्रों को अंकित कीजिए—

   (i) सिंगापुर             (ii) शंघाई

   (iii) वेंकूवर            (iv) मेक्सिको

    (v) पूर्वी यूरोप        (vi) पर्थ 

    (vii) जर्मनी            (viii) भूमध्य सागर

WhatsApp Group No. - 1 Join Now

You May Also Like

Leave Message

Stay Connected With Us

Post Your Comment