RBSE 8th New Model Question Paper PDF For all subjects: राजस्थान कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर डाउनलोड
RBSE 8th All Subject PDF Notes for Exam Preparation
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, राजस्थान (Edu Tech Adda)
Pre-Board Modal Paper 2025
CLASS –VIII Sub :- Hindi M- 20
नीचे दिए गये प्रश्नों में से सही विकल्प चुनें-
किसी एक विषय पर निबंध लिखो –
1.खेलों का शारीरिक विकास में भोगजन
2. 21वीं सदी का भारत
2.आप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीलपुर के विधार्थी अर्जुन है। आपके पिताजी का स्थानान्तरण जोधपुर हुआ अपने प्रधानाध्यापक जी को स्थानानन्तरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए |
3.दुकानदार एवं ग्राहक खरीदने के विषय में आपसी चार संवाद लिखिए।
4.वाक्य प्रयोग कीजिए -
1. काला
2. सुन्दर
3. सफेद
4. रंगीन
5. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
a) हम तो ............. यह आंकते है |
b) किती बार ............... दूध पियत् भई ।
c) दुपहर दिवस जानि ............ सुनों |
d) सीस पगा न झंगा ........ में |
6. विलोम लिखो -
सुखद, साधारण, सज्जन, उन्नति, अमृत
7.निम्न उपसगों से नवीन शब्द बनाइए (तीन-तीन शब्द) -
(i) प्र (ii) अन्
…Best Of Luck…… www.edutechadd.com
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, राजस्थान (Edu Tech Adda)
Pre-Board Modal Paper 2025
CLASS –VIII Sub :- SO.SCI.. M- 20
1. नीचे दिए गये प्रश्नों में से सही विकल्प चुनें-
(1).प्रथम गवर्नर जनरल थे -
(a) गौर्ड विलियम बेंटिक
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड लेगिंग
(2). लोकसभा में सताधारी दल का मुखिया होता है-
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्यपाल
(द) मुख्यमंत्री
3.हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता की थी-
(a) महाराणा जगतसिंह द्वितीय
(b) सवाई जयसिंह
(c) अभय सिंह
(d) बख्त सिंह
4.भारत का स्र्वोच्च्य न्यायालय स्थित है-
(a) कोलकाता में
(b) नई दिल्ली में
(c) जयपुर में
(d) चेन्नई में
5.लोकसभा और राजयसभा के सदस्यों को कहा जाता है –
(a) विधायक
(b) पार्षद
(c) सरपंच
(d) सांसद
6.निम्न में से अनवीकरणीय संसाधन है-
(a) पवन उर्जा
(b) जैव ऊर्जा
(c) कोयला उर्जा
(d) सौर उर्जा
7.राजस्थान के किस जिले में सहरिया जनजति का सर्वाधिक निवास है -
(a) बारां
(b) भरतपुर
(c) अलवर
(d) जयपुर
8.राजस्थान के किस जिले में सर्वप्रथम किस राज्य ने अंग्रेजों के साथ ग्रन्थि स्वीकार की थी
(a) आमेर
(b) भरतपुर
(c) सिरोही
(d) मारवाड
9.भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी -
(a) अगस्त 1947 को
(b) 26 जनवरी 1750 को
(c) 20 जनववी 1930 को
(d) 18 अगस्त 1987
10.राष्ट्रमी राजभराणा में कितने सदस्य मनोनीत करते हैं-
(a)10
(b) 15
(c) 12
(d) 25
2. निम्नलिखित को सुमेलन कीजिए-
1. दीवानी टीपू सुल्तान
2. सिपाही भूराजस्व वसूल करने का
3. शेर-ए-मैसुर सिपाँय
4. वॉरेन हेस्टिंग भारत का पहला गवर्नर जनरल
3. हो या ना में उत्तर दें-
1. किसी क्षेत्र विशेष में लोगों के आने-जानें को प्रवास कहते है – [ ]
2. औद्योगिक क्षेत्र रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं- [ ]
3. मानव संसाधन विश्व में समान रूप से वितरीत नहीं है - [ ]
4. खनिज निक्षेपों वाले क्षेत्र अधिक घने बसे हुए हैं।[ ]
4. न्यूनतम वेतन कानून से क्या अभिप्राय है?
5. सन् 1857 में मेरठ छावनी के सिपाहियों को नए कारतूसो पर क्यों ऐतराज था।
6. सामाजिक न्याय से क्या अभिप्राय है?
7. "मिक' से क्या आश्य है।
8. महिला सशक्तीकरण हेतु राज्य सरकार के किन्ही दो से प्रयासों को लिखिए-
9. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के द्वारा संचालित किन्हीं दो योजनाओं के नाम लिखिए-
10. निर्वाह कृषि के प्रकारो के बारे में बताइये-
11. राजस्थान की वस्त्र नगरी किसे कहा जाता है और क्यों?
लघुतरात्मक प्रश्न
12. स्थानांतरी कृषि क्या है। इस कृमी की क्या हानियाँ है।
13. भारत की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान पर विस्तार मे लिखे?
14. रॉलट एक्ट सत्याग्रह पर विस्तार से लिखें।
15. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 में क्या प्रावधान किया गया है?
16. वन संसाधनों के प्रत्यक्ष लाभ बताइये
17. नागरियों के लिए मौलिक अधिकार क्यों आवश्यक है।
18. किन्ही दो मौलिक अधिकारों का वर्णन करें।
19. 1857 की क्रांति की असफलता के कारण बताइये।
20. भुस्खलन क्या है इसे रोकने के उपाय बताइये I
21. औद्योगिक विपदा क्या है? उदाहरण देकर समझाइए I
अथवा
भारतीय राज्य धार्मिक वर्चस्व को रोकने के लिए क्या- क्या कार्य करता है? बताइए ?
Leave Message